केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर के वाहन चालकों के लिए एक अहम घोषणा की। उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही वार्षिक फास्टैग पास की सुविधा शुरू करने जा रही है। यह सुविधा टोल प्लाजा पर होने वाली रोज़ाना की झंझट से राहत दिलाने और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाई जा रही है।
गडकरी ने अपने पोस्ट में कहा कि इस वार्षिक पास के तहत तय शुल्क का भुगतान करके वाहन चालक एक साल तक निश्चित रूट पर असीमित यात्रा कर सकेंगे। यह कदम खासकर दैनिक यात्रा करने वालों और व्यावसायिक वाहनों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।
सरकार के इस फैसले से टोल कलेक्शन सिस्टम अधिक पारदर्शी और डिजिटल फ्रेंडली बनेगा, साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी।