भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आखिरकार उस सवाल का जवाब दे दिया है, जो लंबे समय से क्रिकेट फैंस के मन में था – आखिर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी क्यों नहीं ली? बुमराह ने बताया कि वह अपनी गेंदबाजी पर पूरी तरह फोकस करना चाहते थे और टीम के लिए अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से निभाना प्राथमिकता थी।
उन्होंने कहा, “टेस्ट सीरीज जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में, खासकर इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ, मेरा पूरा ध्यान गेंदबाजी और टीम को जीत दिलाने पर था। कप्तानी एक बड़ी जिम्मेदारी होती है और मैं नहीं चाहता था कि इससे मेरी गेंदबाजी पर असर पड़े।”
बुमराह की इस ईमानदारी और टीम फर्स्ट अप्रोच की क्रिकेट जानकारों और फैंस ने जमकर सराहना की है। कप्तानी का भार न लेकर उन्होंने खुद को पूरी तरह गेंदबाजी में झोंक दिया, और सीरीज में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा।