नई दिल्ली/बारी, 18 जून 2025:
G7 शिखर सम्मेलन के मौके पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक अहम मुलाकात हुई। बैठक के बाद मेलोनी ने ट्वीट करते हुए कहा,
“भारत-इटली की दोस्ती समय के साथ और मजबूत हो रही है। पीएम मोदी के साथ हुई चर्चा बेहद सकारात्मक और परिणामदायक रही।”
मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी को “डियर फ्रेंड नरेंद्र” कहकर संबोधित किया और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने व्यापार, रक्षा, जलवायु परिवर्तन और टेक्नोलॉजी जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
पीएम मोदी ने भी इस मुलाकात को “उत्पादक और सौहार्दपूर्ण” बताया और कहा कि भारत-इटली साझेदारी वैश्विक शांति और विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
मुख्य बिंदु:
- दोनों नेताओं के बीच G7 सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय बातचीत।
- रक्षा और क्लीन एनर्जी में सहयोग पर विशेष चर्चा।
- 2023 में हुई भारत यात्रा को मेलोनी ने याद करते हुए कहा—“हमारी दोस्ती अब और गहरी हो गई है।”