राजस्थान के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक का इस्तेमाल कर एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज की जान बचा ली। मरीज को दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल समस्या थी, जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ था।
डॉक्टरों ने इंट्रा-ऑपरेटिव न्यूरो नेविगेशन टेक्नोलॉजी के जरिये ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस तकनीक के जरिए दिमाग की गहराई में स्थित जटिल ट्यूमर तक बिना सामान्य ऊतकों को नुकसान पहुंचाए पहुंचा गया और उसे पूरी तरह से निकाल दिया गया।
अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. विवेक शर्मा ने बताया, “यह केस बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन नई तकनीक ने हमें सटीकता से ऑपरेशन करने में मदद की। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है और जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जाएगी।”