यह कहानी सिर्फ एक प्रेम त्रिकोण की नहीं है, बल्कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली साजिश की भी है। आंध्र प्रदेश के कुरनूल से आई इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। जहां एक नवविवाहिता और उसकी मां, दोनों ही एक ही मर्द से इश्क फरमा रही थीं – और जब शादी हुई किसी और से, तो उस दूल्हे की जिंदगी कुछ ही दिनों में खत्म कर दी गई।
क्या है पूरा मामला?
कुरनूल जिले में एक नवविवाहिता की शादी कुछ ही समय पहले हुई थी। शुरुआत में सब सामान्य लगा, लेकिन कुछ ही दिन में पति की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। जब पुलिस ने गहराई से जांच की, तो जो कहानी सामने आई, वो बेहद चौंकाने वाली थी।
पता चला कि दुल्हन और उसकी मां – दोनों का पहले से ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। दुल्हन की शादी किसी और से तय हुई, लेकिन मां-बेटी ने अपनी ‘मोहब्बत’ के लिए एक ऐसा खौफनाक रास्ता चुना, जो सीधा कत्ल तक पहुंचा।
तीनों – दुल्हन, उसकी मां और प्रेमी – ने मिलकर दूल्हे को रास्ते से हटाने की साजिश रची। प्लानिंग के तहत हत्या को एक्सीडेंट जैसा दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से परतें खुलती गईं।
साजिश बनी सुपारी किलिंग
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, पति की हत्या के लिए बाकायदा सुपारी दी गई थी। यह सिर्फ इश्क की लड़ाई नहीं थी, बल्कि हत्या की पूरी योजना बनाई गई थी। आरोपी महिला, उसकी मां और प्रेमी तीनों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस क्या कहती है?
पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इस केस ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है|