पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात पर टिप्पणी करते हुए ईरान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा संघर्षों और दबावों के बीच जिस साहस और मजबूती के साथ ईरान ने अपने रुख को दुनिया के सामने रखा है, उसने उसे मुस्लिम वर्ल्ड का नया लीडर बना दिया है।
महबूबा ने कहा कि ईरान ने न सिर्फ पश्चिमी ताकतों को कड़ा जवाब दिया है, बल्कि मुस्लिम देशों को एकजुट करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। “आज मुस्लिम उम्मा को एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है और ईरान ने वो भरोसा और नेतृत्व क्षमता दिखा दी है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब वक्त आ गया है कि मुस्लिम देश आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट हों और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए ईरान जैसे मजबूत और निडर नेतृत्व का साथ दें। उनका यह बयान पश्चिम एशिया में बदलते भू-राजनीतिक समीकरणों की ओर भी इशारा करता है।