अहमदाबाद
गुजरात की राजनीति में एक बार फिर हलचल मचाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अहमदाबाद में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने साफ संकेत दिए कि AAP अब राज्य की राजनीति में केवल एक “वैकल्पिक ताकत” नहीं, बल्कि “मुख्य चुनौती” बनने के इरादे से उतर चुकी है।
केजरीवाल ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस, दोनों पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा,
“बीते कई दशकों से गुजरात की जनता दो ही पार्टियों के बीच फंसी रही है — एक झूठे वादे करती रही, दूसरी सिर्फ चुपचाप तमाशा देखती रही। अब वक्त आ गया है कि बदलाव की राजनीति को मौका मिले।”
AAP का फोकस – ‘जनता का शासन, जनहित की नीति’
केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में पार्टी की आगामी रणनीति साझा करते हुए बताया कि AAP गुजरात के हर जिले, हर गांव तक पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली और पंजाब में साबित कर चुकी है कि ईमानदार और काम करने वाली सरकार देना मुमकिन है, अगर राजनीतिक इच्छाशक्ति हो।
“हम शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर काम कर रहे हैं — और यही मॉडल गुजरात में भी लाएंगे,” उन्होंने कहा।
कांग्रेस और बीजेपी पर ‘मिलीभगत’ का आरोप
केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी को “आपस में मिली हुई पार्टियां” बताया। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे की कमजोरियों का फायदा उठाया, लेकिन जनता को कभी प्राथमिकता नहीं दी।
“कभी कांग्रेस मजबूत होती है, तो बीजेपी उसे तोड़ती है। जब बीजेपी सवालों के घेरे में आती है, तो कांग्रेस चुप्पी साध लेती है। जनता इनका यह खेल अब समझ चुकी है,” केजरीवाल ने कहा।
गुजरात में क्या है AAP की अगली रणनीति?
- सभी जिलों में संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जा रहा है
- हजारों कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे
- सदस्यता अभियान को गांव और शहर दोनों में तेज़ किया जाएगा
- हर जिले में जनसभाएं और संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे
केजरीवाल ने यह भी बताया कि राज्य में जल्द ही बड़ी जनसभाएं और रोड शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वह खुद शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि “गुजरात में क्रांति अब दूर नहीं।”
📌 मुख्य बातें संक्षेप में:
राज्यभर में पार्टी संगठन को मज़बूत करने की योजना
अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए AAP ने दिखाई गुजरात में सियासी ताकत
केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को घेरा, बताया ‘एक ही सिक्के के दो पहलू’
AAP का दावा – दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात में भी मिलेगा जनसमर्थन