Tuesday, January 27, 2026

एक फ्रेम में तीन सुपरस्टार हीरो, मिलियन डॉलर पिक्चर हुई वायरल, ये फेमस यूट्यूबर भी आया नजर

Must Read

इस रेयर तस्वीर में हिंदी सिनेमा के तीन सुपरस्टार नजर आ रहे हैं, जिनके साथ काम करना हर एक्टर और एक्ट्रेस का सपना होता है। ये तीनों हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए खूब चर्चा में रहते हैं।

हिंदी सिनेमा में कई दिग्गज अभिनेता ऐसे रहे, जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पसंद किए जाते हैं। हम उन्हीं बॉलीवुड एक्टर की बात कर रहे हैं, जो अपनी फिटनेस के साथ-साथ बेहतरीन काम के लिए भी मशहूर हैं। हिंदी सिनेमा के इन तीनों हैंडसम हंक की ये रेयर तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके साथ दुनिया के सबसे मशहूर यूट्यूबर भी नजर आए। इसमें मिस्टरबीस्ट संग शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक साथ नजर आ रहे हैं। इन तीनों सुपरस्टार हीरो के टैलेंट, ग्रेस और इनके लुक की हर कोई तारीफ करता है। इतना ही नहीं इनकी दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हिंदी सिनेमा में इन तीनों लीजेंड्री हीरो का शानदार योगदान रहा है। कमाल की बात तो यह है कि ये आज भी फिल्मी दुनिया में काम कर रहे हैं।

बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार हीरो
सलमान, शाहरुख और आमिर बॉलीवुड के शानदार और दमदार एक्टर में से एक हैं। हिंदी सिनेमा के बादशाह किंग खान अपनी पावर-परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। वहीं, भाईजान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। यूट्यूब सेंसेशन मिस्टरबीस्ट (जिमी डोनाल्डसन) द्वारा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉलीवुड की दिग्गज तिकड़ी शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ एक तस्वीर शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल हो रही है। यह वायरल तस्वीर 16 अक्टूबर को सऊदी अरब के रियाद में एक कार्यक्रम में उनकी हालिया मुलाकात के दौरान ली गई थी।

बॉलीवुड के तीनों खानों संग काम करेंगे मिस्टरबीस्ट
तस्वीर के साथ मिस्टरबीस्ट ने लिखा, ‘अरे इंडिया, क्या हम सबको मिलकर कुछ करना चाहिए?’ इस तस्वीर ने भारतीय प्रशंसकों में उत्साह भर दिया है, जो पहले से ही इस यूट्यूब स्टार और बॉलीवुड के तीनों खानों के बीच नए सहयोग के बारे में अटकलें लगा रहे हैं। तस्वीर में शाहरुख और सलमान शानदार सूट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि आमिर ने ब्लैक कुर्ते और व्हाइट पैंट में इंडो-वेस्टर्न लुक अपनाया है। वहीं, मिस्टरबीस्ट ने ऑल ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है।

आर्यन खान की फिल्म में साथ दिखें थे ये तीनों खान
बॉलीवुड के तीनों खानों ने तीन दशकों से भी ज्यादा समय तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है। इन तीनों का स्टारडम आज भी कायम है, लेकिन इनकी दोस्ती लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं। उन्हें आखिरी बार मुंबई में आमिर की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग पर साथ देखा गया था। तीनों ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में भी काम किया। हालांकि, दोनों ने साथ में कोई सीन नहीं दिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुधरना होगा या…’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी सख्त चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने समीक्षा बैठक में साफ कर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img