Thursday, January 29, 2026

विराट कोहली ने दुनिया के सभी बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, ODI क्रिकेट में सचिन भी नहीं बच पाए

Must Read

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दमदार बल्लेबाजी की है और इसी के साथ टारगेट चेज करते हुए उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Virat Kohli Fifty Plus Score In Chase: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। लेकिन तीसरे वनडे में वह पूरी तरह से लय में नजर आए और उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। कोहली का लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है और तीसरे वनडे में उन्होंने अर्धशतक लगाकर इस बात को साबित भी कर दिया कि उन्हें चेज मास्टर क्यों कहा जाता है। मैच में उन्होंने कुल 74 रन बनाए और विरोधी गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बने रहे।

कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का तोड़ा कीर्तिमान
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 81 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और दुनिया के सभी बल्लेबाजों से आगे निकलकर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली के वनडे में चेज करते हुए अब 70 फिफ्टी प्लस स्कोर हो गए हैं, जबकि सचिन के नाम वनडे में चेज करते हुए 69 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हैं। 55 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा विराजमान हैं।

ODI में चेज करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर:
बल्लेबाज चेज में फिफ्टी प्लस स्कोर
विराट कोहली 70
सचिन तेंदुलकर 69
रोहित शर्मा 55
जैक कैलिस 50
क्रिस गेल 46
विराट कोहली वनडे में चेज करते हुए लगा चुके 28 शतक
विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जो 70 फिफ्टी प्लस स्कोर लगाए हैं। उनमें 28 शतक और 42 अर्धशतक शामिल रहे हैं। वहीं चेज करते हुए वह 8138 रन भी बना चुके हैं। टारगेट चेज करते हुए जब तक कोहली क्रीज पर होते हैं। भारतीय फैंस को जीत की उम्मीद बनी रहती है।

विराट कोहली ने भारत के लिए वनडे में किया डेब्यू
विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2008 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। पिछले एक दशक में उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है और सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। उनकी गिनती दुनिया के सबसे दमदार बल्लेबाजों में होती है और एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उनके बल्ले से बड़ी पारी आना तय है। उन्होंने अभी तक 305 वनडे मैचों में कुल 14255 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक शामिल रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुधरना होगा या…’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी सख्त चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने समीक्षा बैठक में साफ कर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img