Wednesday, January 28, 2026

एक महीने में हुए कई दर्दनाक सड़क हादसे, सिहर उठा पूरा देश; 60 से अधिक की गई जान

Must Read

बीते एक महीने के भीतर देश में कई जगहों पर दर्दनाक हादसे हुए। इन हादसों में करीब 60 से अधिक लोगों की जान गई है। इनमें से ज्यादातर हादसे राजस्थान में हुए हैं।

बीते महीने कई दर्दनाक हादसे सामने आए, जिसका सिलसिला अभी भी जारी है। इनमें से कई हादसे राजस्थान में हुए हैं। इन हादसों में 60 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं। ज्यादातर हादसे एक्सीडेंट की वजह से हुए हैं। इन हादसों में जैसलमेर, जयपुर, जोधपुर और फिर तेलंगाना के हादसे शामिल हैं। आज ही तेलंगाना और जयपुर में दो दर्दनाक हादसे सामने आए हैं। आइये ऐसे ही कुछ हादसों के बारे में जानते हैं।

जैलसमेर में बस में आग लगने से 20 की मौत
बीते 14 अक्टूबर को राजस्थान के जैसलमेर में सवारियों से भरी बस में भीषण आग लग गई। हादसे के दौरान बस में 35 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई यात्री घायल थे। यह निजी बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी, तभी अचानक बस में आग लग गई। ये हादसा थईयात गांव के पास हुआ।

करंट की चपेट में आई बस
बीते 28 अक्टूबर को एक अन्य हादसा जयपुर के मनोहरपुर थाना इलाके में हुआ। यहां टोडी गांव में मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में करंट आ गया। इस दौरान बस में सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन मजदूर झुलस गए। जानकारी के मुताबिक मजदूरों से भरी बस यूपी से मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर आई थी। रास्ते में बस ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे बस में करंट फैल गया और स्पार्किंग से आग लग गई।

जोधपुर में 15 लोगों की मौत
बीते रविवार 2 नवंबर को जोधपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां फलोदी जिले के मतोड़ा में सड़क किनारे खड़े ट्रक ट्रेलर में टेंपो ट्रैवलर गाड़ी जा घुसी। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि श्रद्धालु कोलायत से दर्शन करके जोधपुर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी टैंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गई।

तेलंगाना में 20 लोगों की मौत
आज सुबह तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में भी दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां मिर्जागुड़ा में टीजीएसआरटीसी बस को एक टिप्पर ने टक्कर मार दी है। हादसे में 20 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस हादसे में 20 लोग घायल भी हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है। कंकड़ से भरी लॉरी की टक्कर के बाद बस के ऊपर और अंदर भी कंकड़ भर गया

जयपुर में डंपर ने राहगीरों को रौंदा
आज ही एक और दर्दनाक हादसा राजस्थान के जयपुर में भी सामने आया। यहां एक बेकाबू डंपर ने 10 वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में कई लोगों की मौत की खबर है और कई गंभीर रूप से घायल हैं। अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुधरना होगा या…’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी सख्त चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने समीक्षा बैठक में साफ कर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img