Tuesday, January 27, 2026

एश्ले गार्डनर ने WBBL में रच दिया इतिहास, पांच विकेट लेकर तोड़ा एलिस पेरी का बड़ा रिकॉर्ड

Must Read

महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2025 के तीसरे मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में कुल 5 विकेट निकाले।

महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2025 का आगाज 9 नवंबर से हुआ। जारी सीजन के तीसरे ही मैच में सिडनी सिक्सर्स के कप्तान एश्ले गार्डनर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 5 विकेट लेकर इस मैच को एकतरफा कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के लिए WBBL इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े भी दर्ज किए। 5 विकेट हॉल लेकर एश्ले गार्डनर ने एक नया इतिहास रच दिया।

एश्ले गार्डनर ने पांच बल्लेबाजों को किया आउट
इस मैच में शुरुआत से ही गार्डनर सही लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करती हुई नजर आईं। पारी के आठवें ओवर में उन्होंने पर्थ की कप्तान सोफी डिवाइन (3) को आउट किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने पेज स्कोलफील्ड(0) को आउट कर मैच का रुख पलट दिया। इसके बाद गार्डनर ने क्लो एन्सवर्थ (0), अलाना किंग (5) और लिली मिल्स(13) को पवेलियन भेज कर अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत पर्थ की पूरी टीम 109 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान उन्होंने एलिस पेरी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिडनी सिक्सर्स के लिए WBBL इतिहास का बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े भी अपने नाम किया।

सिडनी सिक्सर्स के लिए WBBL इतिहास में बेस्ट बॉलिंग फिगर
एश्ले गार्डनर – 5/15, बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स (2025)
एलिस पेरी – 5/22, बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स (2023)
सारा एले – 4/8, बनाम होबार्ट हरिकेंस (2016)
डेन वैन नीकर्क – 4/13, बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स (2018)
सिडनी की टीम को मिली आसान जीत
मुकाबले की बात करें तो वहां पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पर्थ की टीम 19.3 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से मिकाइला हिंकली ने सबसे 31 रन बनाए। वहीं बेथ मूनी ने 20 और फ्रेया कैम्प ने 16 रन का योगदान दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स ने 12.5 ओवर में 112 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की। टीम के लिए एलिस पेरी ने 37 गेंदों में 47 रन बनाए। वहीं सोफिया डंकली ने 40 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। सिडनी सिक्सर्स का अगला मैच अब होबार्ट हरिकेंस से 13 नवंबर को होगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुधरना होगा या…’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी सख्त चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने समीक्षा बैठक में साफ कर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img