Thursday, January 29, 2026

‘भारत ने मेरी मां की जान बचाई’, शेख हसीना के बेटे का बड़ा बयान, लश्कर को लेकर कही ये बात

Must Read

शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने कहा कि भारत ने उनकी मां की जान बचाई है। उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की प्रत्यर्पण मांग को गैर-कानूनी बताया। जॉय ने ISI की भूमिका, लश्कर की बढ़ती सक्रियता और यूनुस सरकार की कार्यप्रणालियों पर गंभीर आरोप लगाए।

वर्जीनिया: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने भारत को अपनी मां की जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही जॉय ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा उनकी मां के प्रत्यर्पण की मांग को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वहां की अदालती कार्रवाई में किसी कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ है। ANI को दिए इंटरव्यू में सजीब वाजेद जॉय ने कहा, ‘भारत ने मेरी मां की जान बचाई। अगर वह अगस्त 2024 में बांग्लादेश से नहीं निकलतीं तो उग्रवादी उनकी हत्या कर देते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं दिल से शुक्रिया कहता हूं कि उन्होंने मेरी मां को शरण दी।’

‘मुकदमे से पहले 17 जजों को हटा दिया गया’
जॉय ने बांग्लादेश सरकार की प्रत्यर्पण मांग को पूरी तरह गैर-कानूनी बताया। उन्होंने कहा, ‘मुकदमे से पहले 17 जजों को हटा दिया गया। संसद की मंजूरी के बिना कानून बदले गए। मेरी मां के वकीलों को कोर्ट में आने तक नहीं दिया गया। जब कोई कानूनी प्रक्रिया ही नहीं है तो कोई देश प्रत्यर्पण नहीं करेगा।’ उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत यह मांग कभी स्वीकार नहीं करेगा।’ जॉय ने माना कि उनकी सरकार ने शुरुआती छात्र आंदोलन को गलत तरीके से संभाला, लेकिन बाद में जो हुआ वह जनता का खुद से खड़ा होने वाला आंदोलन नहीं, बल्कि एक सुनियोजित राजनीतिक तख्तापलट था। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने प्रदर्शनकारियों के बीच घुसे उग्रवादियों को हथियार मुहैया कराए।

‘बांग्लादेश में खुलेआम काम कर रहा लश्कर’
पाकिस्तानी संलिप्तता के वीडियो सबूत का हवाला देते हुए जॉय ने कहा, ‘इन हथियारों की सप्लाई उपमहाद्वीप में कहीं और से नहीं हो सकती, इसका एकमात्र स्रोत ISI है।’ जॉय ने चेतावनी दी कि मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार ने हसीना सरकार के समय सजायाफ्ता हजारों आतंकवादियों को रिहा कर दिया है। अब लश्कर-ए-तैयबा बांग्लादेश में खुलेआम काम कर रहा है। उन्होंने दिल्ली में हाल के आतंकी हमलों को भी बांग्लादेश के लश्कर से जुड़े आतंकियों से जोड़ा। जॉय ने दावा किया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन ने USAID के जरिए बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के लिए लाखों डॉलर खर्च किए।

यूनुस सरकार पर जॉय ने उठाए गंभीर सवाल
जॉय ने मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को पूरी तरह अवैध बताया। उन्होंने कहा, ‘एक साल से ज्यादा समय से बिना चुनी हुई सरकार सत्ता में है। सब कुछ गैर-लोकतांत्रिक तरीके से हो रहा है। दस हजार से ज्यादा राजनीतिक कैदी अभी भी जेल में हैं, जिनमें 100 से ज्यादा पूर्व सांसद भी शामिल हैं। अगर मुहम्मद यूनुस इतने लोकप्रिय हैं तो एक भी चुनाव क्यों नहीं करा रहे? छात्र आंदोलन की पार्टी को सर्वे में सिर्फ 2 फीसदी समर्थन मिल रहा है। बांग्लादेश में भ्रष्टाचार था, यह मैं मानता हूं। लेकिन मेरी मां के समय बांग्लादेश दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की सूची से टॉप-10 से बाहर हो गया। देश सबसे कम विकसित देशों की श्रेणी से निकलकर ‘एशियाई टाइगर’ बनने की राह पर था। इतनी तेज तरक्की बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के साथ मुमकिन नहीं थी।’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुधरना होगा या…’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी सख्त चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने समीक्षा बैठक में साफ कर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img