Tuesday, December 30, 2025

एयरलाइंस के महंगे टिकट खरीदने की जरूरत नहीं, पटना के लिए रेलवे ने चला दी स्पेशल ट्रेन

Must Read

रेलवे ने फिलहाल छह दिसंबर से नौ दिसंबर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें बिहार के पटना और दानापुर स्टेशन और दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जाएंगी।

इंडिगो एयरलाइन की कई फ्लाइट कैंसिल होने के चलते एयरलाइंस ने किराया बढ़ा दिया है। घरेलू फ्लाइट्स के दाम काफी ज्यादा बढ़ चुके हैं। ऐसे में लोगों को खासी परेशानी हो रही है। इस परेशानी को कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें से तीन ट्रेनें दिल्ली से पटना के बीच चलाई जाएंगी। पटना और दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेने चलेंगी।

भारतीय रेलवे की तरफ से बताया गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पटना एवं दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए निम्नानुसार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।

1. गाड़ी संख्या 02309 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन पटना से 06 एवं 08 दिसम्बर को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 02310 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन 07 एवं 09 दिसम्बर को 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे पटना पहुंचेगी।

2. गाड़ी संख्या 02395 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन पटना से 07 दिसम्बर को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 02396 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन 08 दिसम्बर को 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे पटना पहुंचेगी।

3. गाड़ी संख्या 05563 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 07 दिसम्बर को 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 05564 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 09 दिसम्बर को 00.05 बजे खुलकर 23.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

रेलवे ने 37 ट्रेनों में 116 नए कोच जोड़े
बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पूरे नेटवर्क में आसान यात्रा और रहने की जगह की सही उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। कुल 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, जो देश भर में 114 से ज्यादा अतिरिक्त ट्रिप चला रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुधरना होगा या…’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी सख्त चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने समीक्षा बैठक में साफ कर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img