Thursday, January 29, 2026

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट के लिए किया अपनी स्क्वाड का ऐलान, पैट कमिंस को लेकर लिया गया ये फैसला

Must Read

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज 2025-26 सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में पिंक बॉल से खेला जाएगा, जिसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका आगाज उन्होंने काफी शानदार तरीके से किया। पर्थ स्टेडियम में खेले गए इस सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 दिनों के अंदर 8 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में अपने 2 सबसे अहम खिलाड़ी कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बिना ही खेलने उतरी थी, जिसमें ये दोनों ही प्लेयर्स पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में उनके ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी की उम्मीद लगाई जा रही थी, जिसको लेकर अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड का ऐलान करने के साथ तस्वीर पूरी तरह से साफ कर दी है।

पैट कमिंस गाबा टेस्ट से भी रहेंगे बाहर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है, इससे साफ हो गया है कि इस मुकाबले में भी स्टीव स्मिथ ही कंगारू टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे। इसके अलावा पर्थ टेस्ट मैच में कमर में खिंचाव की समस्या से जूझने वाले ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को स्क्वाड में बरकरार रखा गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने अभी पूरी तरह से अपनी फिटनेस को हासिल नहीं किया है, जिसमें वह वापसी को लेकर लगातार काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में पैट कमिंस को पूरी तरह से रिकवर होने के लिए 2 हफ्तों का और समय दिया गया है। वहीं कमिंस पर्थ टेस्ट की तरह ब्रिस्बेन टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड के साथ रहेंगे।

गाबा टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर।

एडिलेड टेस्ट में कमिंस की वापसी को लेकर उम्मीदें
एशेज 2025-26 में खेलने के लिए पैट कमिंस पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए लगातार नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। वहीं अब 2 हफ्तों का और समय मिलने के बाद कमिंस के एडिलेड टेस्ट में वापसी की उम्मीदें लगाई जा सकती हैं। ऐसे में मिचेल स्टार्क जहां एकबार फिर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी अटैक का नेतृत्व करेंगे तो वहीं ब्रेंडन डॉगेट भी प्लेइंग 11 का हिस्सा रहेंगे, जिन्होंने पर्थ टेस्ट में डेब्यू करते हुए कुल 5 विकेट हासिल किए थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुधरना होगा या…’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी सख्त चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने समीक्षा बैठक में साफ कर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img