Thursday, January 29, 2026

बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन घोषणापत्र Vs एनडीए मेनिफेस्टो, जानें किसने क्या-क्या वादे किए?

Must Read

एनडीए और महागठबंधन का घोषणापत्र जारी कर दिया गया है। दोनों दलों ने युवाओं, महिलाओं और किसानों से कई लोकलुभावन वादे किए हैं। साथ ही शिक्षा, रोजगार समेत कई वादे भी किए गए हैं।

पटनाः एनडीए अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं और युवाओं के लिए कई ऐलान किया है। बिहार में रोजगार औऱ उद्योग-धंधों पर भी इस चुनावी घोषणा पत्र में फोकस किया गया है। अगर NDA के संकल्प और महागठबंधन के तेजस्वी प्रण की बात करें तो नीतीश कुमार पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि आने वाले 5 साल में 1 करोड़ नौकरी देंगे। जबकि तेजस्वी यादव ने हर घर सरकारी नौकरी का वादा किया है। अगर विधवा और बुजुर्ग पेंशन की बात करें तो नीतीश सरकार ने इसे 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया है, जबकि तेजस्वी ने 1500 रुपए हर महीने देने का वादा किया है।

दोनों गठबंधनों ने फ्री बिजली का वादा किया

नीतीश सरकार हर परिवार को 125 यूनिट फ्री बिजली दे रही है तो वहीं, तेजस्वी यादव ने 200 यूनिट फ्री बिजली देने का प्रण लिया है। महिलाओं की बात करें तो नीतीश सरकार ने महिला रोजगार योजना की शुरुआत की और 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर किए तो वहीं, तेजस्वी ने माई बहिन योजना के तहत हर महीने 2500 रुपए देने का वादा किया है।

तेजस्वी के 10 ‘प्रण’

हर घर सरकारी नौकरी
2000 एकड़ में एजुकेशनल सिटी
12 वीं तक के छात्रों को फ्री टैबलेट
पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू होगा
संविदाकर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा
200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी
जीविका दीदियों को पक्की नौकरी
बिहार में 5 नए एक्सप्रेस-वे बनाएंगे
माई बहिन योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये महिलाओं को मिलेंगे।
वृद्धा-विधवा पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा।
एनडीए के घोषणा पत्र के प्रमुख वादे

एक करोड़ सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर
युवाओं को वैश्विक उद्योगों के लिए प्रशिक्षित करने के लिए हर जिले में मेगा कौशल केंद्र
खेल विकास के लिए स्पोर्ट्स सिटी और उत्कृष्टता केंद्र
हर जिले में 10 नए औद्योगिक पार्क और कारखाने
100 एमएसएमई पार्क और 50,000 नए कुटीर उद्योग
आईटी और तकनीकी क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए चिपसेट, सेमीकंडक्टर और विनिर्माण पार्क
22 लाख महिलाओं का समर्थन करने और 1 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने के लिए महिला रोजगार योजना
महिला उद्यमियों के लिए मिशन करोड़पति
किसान सम्मान निधि 6,000 रुपये से बढ़कर 9,000 रुपये सालाना होगी
मछली किसानों की सहायता दोगुनी होकर 9,000 रुपये की जाएगी।
सभी फसलों के लिए एमएसपी गारंटी प्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में 9 लाख करोड़ रुपये का निवेश
हर संभाग में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय
उच्च शिक्षा में एससी/एसटी छात्रों के लिए 2,000 रुपये मासिक सहायता
ईबीसी छात्रों के लिए 10 लाख रुपये तक की सहायता, गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और फोर्टिफाइड मिड-डे मील
50 लाख नए घर, मुफ्त राशन और 125 यूनिट मुफ्त बिजली
खास स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए 5,000 करोड़
7 एक्सप्रेसवे और 3,600 km नए रेल ट्रैक
हर जिले में मेडिकल सिटी और मेडिकल कॉलेज
सीतामढ़ी को आध्यात्मिक विरासत वाले शहर के तौर पर डेवलप करना
पटना, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और चार नए शहरों में मेट्रो रेल।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुधरना होगा या…’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी सख्त चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने समीक्षा बैठक में साफ कर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img