Wednesday, July 30, 2025

किसान की मौत पर फूटा बिजली मंत्री का गुस्सा: लापरवाही पर SDO, JE समेत 6 अधिकारी सस्पेंड

Must Read

चंडीगढ़ |
हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने विभागीय लापरवाही के चलते किसान की दर्दनाक मौत पर बड़ा एक्शन लिया है। विज ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए बिजली विभाग के एसडीओ (SDO), जूनियर इंजीनियर (JE) और चार लाइनमैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बिजली आपूर्ति से जुड़ी लापरवाही के चलते खेत में कार्य कर रहे किसान की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री अनिल विज ने स्वयं हस्तक्षेप करते हुए दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की।

मंत्री विज ने बयान में कहा,

“किसानों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। किसी भी स्तर की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली आपूर्ति से जुड़े सभी क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा की जाए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।

यह कार्रवाई राज्य सरकार के उस रुख को दर्शाती है जिसमें आम जनता की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाई गई है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भारत में 800 टन के पार पहुंची सोने की खपत, चीन के मुकाबले दोगुनी हुई गोल्ड की डिमांड

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (चीन) के रिसर्च हेड रे जिया ने बताया कि भारत के पड़ोसी देश में सोने की...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img