Friday, January 23, 2026

बड़े टूर्नामेंट से बाहर हुआ स्टार भारतीय खिलाड़ी, इंजरी ने कर दिया सब काम खराब

Must Read

रविचंद्रन अश्विन चोटिल होने की वजह से बिग बैश लीग 2025-26 से बाहर हो गए हैं। इसी के साथ उन बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि फैंस से मिलने के लिए सीजन के अंत में टीम के साथ मौजूद रह सकते हैं।

रविचंद्रन अश्विन के घुटने की सर्जरी हुई है और वह अभी इससे उबर रहे हैं। लेकिन इंजरी की वजह से वह बिग बैश लीग के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं और वह इसमें अब नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने सिडनी थंडर के साथ करार किया था। वह BBL में खेलने वाले पहले कैप्ड भारतीय खिलाड़ी बनने वाले थे।

BBL से बाहर की वजह से दुखी हैं अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि बिग बैश लीग के सीजन 15 से बाहर होकर बहुत ही ज्यादा दुखी हूं। अब मेरा ध्यान रिकवरी और मजबूत वापसी पर है। सिडनी थंडर परिवार का मैं आभारी हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया है। ट्रेंट कोपलैंड और पूरे मैनेजमेंट ने मुझे हमारी पहली ही बातचीत से क्लब का हिस्सा होने का एहसास दिलाया। अगर रिहैबिलिटेशन और सफर का प्लान अनुमति देता है, तो मैं सीजन के अंत में टीम के साथ रहना और फैंस से मिलना पसंद करुंगा। BBL के आगामी सीजन में सिडनी थंडर की टीम 16 दिसंबर को होबार्ट में हरिकेंस के खिलाफ खेलेगी।

सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ने कहा कि मैं रविचंद्रन अश्विन की चोट के बारे में जानकर स्तब्ध था। लेकिन हम सीजन के कुछ मैचों में उन्हें अपने डगआउट में शामिल करेंगे। हम कई क्रार्यक्रमों में उन्हें अपने फैंस से मिलवाएंगे।

स्पिन के बड़े महारथी हैं रविचंद्रन अश्विन
टी20 क्रिकेट में भी अश्विन दमदार गेंदबाजी के लिए फेमस हैं और वह काफी किफायती भी साबित होते हैं। उनकी यॉर्कर गेंद का कोई भी सानी नहीं है। उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट में कुल 317 विकेट झटके हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। इसी वजह से अब वह बाहर की लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। बीसीसीआई उन प्लेयर्स को ही दूसरी लीग में खेलने की अनुमति देता है, जो नेशनल या किसी राज्य की टीम में संबंधित ना हों।

भारत के लिए खेल चुके तीनों फॉर्मेट
रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं और उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में होती है। उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों में कुल 537 विकेट और 116 वनडे मैचों में कुल 156 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 65 T20I मैचों में उनके नाम पर 72 विकेट दर्ज हैं।

सिडनी थंडर की टीम:
वेस एगर, टॉम एंड्रयूज, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड), ओली डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड), मैथ्यू गिलक्स, क्रिस ग्रीन, रयान हैडली, शादाब खान (पाकिस्तान), सैम कोंस्टास, नाथन मैकएंड्रू, ब्लेक निकितारस, एडियन ओ’कॉनर, डैनियल सैम्स, तनवीर संघा, डेविड वार्नर

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुधरना होगा या…’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी सख्त चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने समीक्षा बैठक में साफ कर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img