देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का हाल लगातार खराब बना हुआ है। पिछले दो दिनों में ही सैकड़ों उड़ानें रद्द हो चुकी थीं और आज तीसरे दिन भी हालात में सुधार नहीं दिखा। एयरलाइन ने कई प्रमुख शहरों की उड़ानों को रद्द करना पड़ा।
Indigo flight cancel: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो बीते तीन दिनों से अपने संचालन में बड़ी मुश्किलों का सामना कर रही है। मंगलवार और बुधवार को सैकड़ों उड़ानें रद्द होने के बाद, गुरुवार को भी एयरलाइन को कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी और जिन उड़ानों ने उड़ान भरी, उनमें भी लंबी देरी देखी गई। इसके चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिली।
इंडिगो के सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को भी कई उड़ानें रद्द हुई हैं। तकनीकी गड़बड़ी, खराब मौसम और एयरपोर्ट कंजेशन को एयरलाइन ने वजह बताया है, लेकिन सूत्रों की जानकारी के अनुसार, सबसे बड़ी वजह DGCA के नए पायलट रेस्ट और ड्यूटी नियम ही हैं। नए नियम के अनुसार, पायलटों को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सीमित उड़ान और लैंडिंग करनी होती है, साथ ही वीकली रेस्ट भी बढ़ा दिया गया है।
आज (4 दिसंबर) कैंसिल हुई फ्लाइट की लिस्ट
रूट फ्लाइंट संख्या हैदराबाद-पुणे 6E 351 हैदराबाद-दिल्ली 6E 6010 हैदराबाद-गुवाहाटी 6E 972 हैदराबाद-विशाखापत्तनम 6E 618 हैदराबाद-अहमदाबाद 6E 6927 हैदराबाद-कोलकाता 6E 6494 हैदराबाद-जोधपुर 6E 6471 हैदराबाद-लखनऊ 6E 608 हैदराबाद-अमृतसर 6E 495 हैदराबाद-बेंगलुरु 6E 413 हैदराबाद-कोच्चि 6E 752 हैदराबाद-बेंगलुरु 6E 6361 हैदराबाद-वडोदरा 6E 2178 हैदराबाद-बेंगलुरु 6E 180 हैदराबाद-दिल्ली 6E 849 हैदराबाद-अहमदाबाद 6E 6727 हैदराबाद-कोलकाता 6E 944 हैदराबाद-पटना 6E 6334 दिल्ली-अहमदाबाद 6E 2308 दिल्ली-पुणे 6E 2471 दिल्ली-नागपुर 6E 6820 दिल्ली-वाराणसी 6E 6741 दिल्ली-कोच्चि 6E 5273 दिल्ली-पटना 6E 6643 दिल्ली-चेन्नई 6E 2386 दिल्ली-कोलकत्ता 6E 5014 दिल्ली-बेंगलुरु 6E 6833
पायलटों के लिए DGCA के नए नियम
पहले पायलट को हर हफ्ते 36 घंटे लगातार आराम मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 48 घंटे कर दिया गया है।
एयरलाइन कंपनियों को हर तीन महीने में रिपोर्ट देनी होगी जिसमें उनको बताना हो कि पायलटों ने थकान की शिकायत की या नहीं। साथ ही, एयरलाइन को यह भी बताना होगा कि उन्होंने थकान कम करने के लिए क्या कदम उठाए।
पहले नाइट ड्यूटी की सीमा आधी रात तक मानी जाती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर मध्यरात्रि से सुबह 6 बजे कर दिया गया है। नाइट ड्यूटी के दौरान अधिकतम उड़ान समय- 8 घंटे, अधिकतम ड्यूटी अवधि- 10 घंटे, लगातार रात की ड्यूटी- अधिकतम 2 और रात में लैंडिंग अधिकतम- 2। ये नियम 1 नवंबर 2025 से लागू हो चुके हैं।


