Wednesday, December 31, 2025

KKR के दिग्गज गेंदबाज ने रचा इतिहास, 600 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने

Must Read

T20 क्रिकेट में बड़ा कमाल देखने को मिला है। KKR के दिग्गज गेंदबाज ने T20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

IPL का अगला सीजन साल 2026 में खेला जाएगा। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR के दिग्गज गेंदबाज ने T20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि दुनिया के जाने-माने गेंदबाज सुनील नरेन हैं, जिन्होंने T20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अब से पहले सिर्फ 2 गेंदबाज ही कर पाए थे।

दरअसल, सुनील नरेन ने T20 क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वह T20 में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज और दूसरे स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने यह कारनामा कर दिखाया था। नरेन ने ILT20 2025-26 के दूसरे मुकाबले में अपना 600वां विकेट झटका। अबू धाबी नाइट राइडर्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड के टॉम एबेल को पवेलियन का रास्ता दिखाने के साथ ही नरेन ने यह कमाल किया। बता दें, सुनील नरेन ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स के कप्तान हैं और अपनी टीम के लिए इस सीजन पहला मैच खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की। वह काफी किफायती रहे।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
राशिद खान – 681
ड्वेन ब्रावो – 631
सुनील नरेन – 600
इमरान ताहिर – 570
शाकिब अल हसन – 504

अबू धाबी ने जीत से किया आगाज
गौरतलब है कि नरेन की कप्तानी में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने शारजाह वॉरियर्स को हराकर ILT20 में जीत से अपने अभियान का आगाज किया। अबू धाबी ने लियाम लिविंगस्टोन की धमाकेदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 233 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लियाम ने 38 गेंदों पर महज 2 चौके और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 215.78 का रहा। शेरफेन रदरफोर्ड ने 45 रनों की पारी खेली।

नरेन ने की किफायती गेंदबाजी
अबू धाबी नाइट राइडर्स के विशाल स्कोर के जवाब में शारजाह वॉरियर्स की टीम टिम डेविड की धमाकेदार पारी के बावजूद 194/9 रन का स्कोर ही बना सकी। इस तरह नरेन की टीम ने 39 रनों से सीजन का पहला मुकाबला जीत लिया। अबू धाबी के लिए नरेन ने अपने 4 ओवर में महज 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 5.50 का रहा। जॉर्ज गार्टन, आंद्रे रसेल और ओली स्टोन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। पीयूष चावला और अजय कुमार को एक-एक सफलता मिली।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुधरना होगा या…’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी सख्त चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने समीक्षा बैठक में साफ कर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img