Wednesday, December 31, 2025

400+ विकेट, मिचेल स्टार्क का अनोखा करिश्मा; टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा वसीम अकरम का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Must Read

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने अभी तक 3 विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने बड़ा कमाल कर दिया है।

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फसैला किया। इंग्लैंड ने अभी तक चार विकेट के नकुसान पर 193 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक मिचेल स्टार्क ने अच्छी गेंदबाजी की है।

वसीम अकरम जैसे दिग्गज प्लेयर्स हो गए पीछे
मैच में तीन विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट ऑर्म पेसर बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम के नाम था। अकरम ने 414 टेस्ट विकेट झटके थे। वहीं स्टार्क ने 415 विकेट झटक लिए हैं और वह नंबर की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं।

पारी की शुरुआत में ही झटका स्टार्क ने विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने पारी की शुरुआत में ही बेन डकेट का विकेट झटका था और वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। इसके बाद उन्होंने ओली पोप को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने जीरो रन बनाए। बाद में हैरी ब्रूक भी स्टार्क की गेंद पर चकमा खा गए और वह स्टीव स्मिथ को कैच थमाकर आउट हो गए।

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट ऑर्म पेसर्स:

गेंदबाजविकेट
मिचेल स्टार्क415
वसीम अकरम414
चमिंडा वास355
ट्रेंट बोल्ट317
मिचेल जॉनसन313

मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में किया कमाल
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए साल 2011 में डेब्यू किया था। इसके बाद शुरुआती कुछ सालों में तो वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे। लेकिन बाद में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। उन्होंने अभी तक 102 टेस्ट मैचों में 415 विकेट झटके हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 247 विकेट झटके हैं। वहीं T20I क्रिकेट में कुल 79 विकेट हासिल किए हैं।

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली (76 रन) और जो रूट (68 रन) ने अर्धशतक लगाए। हैरी ब्रूक के बल्ले से 31 रनों की पारी निकली। रूट अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और उनका साथ देने के लिए क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स हैं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुधरना होगा या…’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी सख्त चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने समीक्षा बैठक में साफ कर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img