कनाडा में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टेलीफोन पर करीब 35 मिनट तक बातचीत हुई। इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को और सशक्त बनाने, वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने और सामरिक साझेदारी को मजबूती देने पर चर्चा की।
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों को 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारियों में से एक बताया। वहीं, ट्रंप ने भी भारत के साथ रणनीतिक, रक्षा और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई।
दोनों नेताओं ने आर्थिक विकास, वैश्विक सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे मुद्दों पर भी विचार साझा किए। बातचीत सौहार्द्रपूर्ण रही और दोनों नेताओं ने निकट भविष्य में व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की उम्मीद जताई।
यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब दुनिया में कई भू-राजनीतिक बदलाव हो रहे हैं, और भारत तथा अमेरिका की साझेदारी वैश्विक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।