नागपुर
महाराष्ट्र के नागपुर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह रैकेट विदेशी लड़कियों को टूरिस्ट वीजा पर भारत लाकर उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलता था।
कैसे हुआ खुलासा?
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि नागपुर के एक नामी होटल में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल पर छापा मारा और दो विदेशी लड़कियों को रेस्क्यू किया। लड़कियां थाईलैंड और उज्बेकिस्तान की बताई जा रही हैं।
होटल का ‘सीक्रेट रूम’ था रैकेट का अड्डा
छापे के दौरान पुलिस को होटल के अंदर एक गुप्त कमरा मिला, जहां यह पूरा गैरकानूनी धंधा चल रहा था। कमरे में सीसीटीवी नहीं लगे थे और प्रवेश एक खास कोड से ही हो सकता था।
ऐसे होता था संपर्क
ग्राहकों से संपर्क सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए किया जाता था। इसके बाद ग्राहकों को होटल बुलाकर सीक्रेट रूम में भेजा जाता था। हर ग्राहक से हजारों रुपये वसूले जाते थे, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा दलाल और होटल प्रबंधन के बीच बंटता था।
गिरफ्तारी और जांच
पुलिस ने मौके से होटल मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। विदेशी लड़कियों के वीजा, ट्रैवल एजेंट और दिल्ली-मुंबई से जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह इंटरनेशनल लेवल का रैकेट है जो कई शहरों में फैला हो सकता है। लड़कियों को वीजा देकर भारत बुलाया जाता था और बाद में उनसे जबरन यह काम कराया जाता था। मानव तस्करी और देह व्यापार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नागपुर पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पैराडाइस होटल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं. इसके बाद विभाग ने एक नकली ग्राहक बनाकर होटल में भेजा. नकली ग्राहक ने पहले 2000 रुपये एडवांस दिए, फिर 5500 रुपये विदेशी लड़की को भेजे और होटल का बिल अलग से चुकाया गया.
इसके बाद उज्बेकिस्तान की 23 साल की युवती को रूम में भेजा गया. जैसे ही वह पहुंची, पुलिस ने छापेमारी की और होटल में सेक्स रैकेट चला रही रश्मि आनंद खत्री को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि इस रैकेट का सरगना दिल्ली निवासी कृष्ण कुमार उर्फ राधे देशराज है, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में लड़कियों को बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा करवाता है. वह इस समय फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है|