18 जून 2025, बलूचिस्तान:
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ। जाफर एक्सप्रेस नाम की यात्री ट्रेन को उस वक्त निशाना बनाया गया, जब वह मच रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। रेलवे ट्रैक पर हुए जोरदार धमाके से ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, हालांकि अभी तक किसी के मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। राहत और बचाव कार्य के लिए पाकिस्तानी सेना और रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि जाफर एक्सप्रेस को इससे पहले भी 2023 में बलूच विद्रोहियों द्वारा हाईजैक किया गया था। बलूचिस्तान में स्वतंत्रता की मांग को लेकर सक्रिय उग्रवादी संगठन अक्सर रेलवे और सड़कों जैसे महत्वपूर्ण ढांचों को निशाना बनाते रहते हैं। अभी तक इस धमाके की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन शक बलूच विद्रोहियों पर ही जा रहा है।
पाकिस्तानी रेल मंत्री का बयान:
रेल मंत्री ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि “ये हमला पाकिस्तान की अखंडता पर सीधा हमला है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”