Tuesday, July 29, 2025

कौन हैं ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक से धूम मचाने वाले सिंगर? मोटा पैकेज ठुकराकर कश्मीर से पहुंचे थे मुंबई

Must Read

सैयारा का खुमार इन दिनों दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। खासतौर पर यंगस्टर्स के बीच ये फिल्म खूब पसंद की जा रही है। इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजन अहान पांडे ने डेब्यू किया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं अहान ही नहीं इस फिल्म से 2 और नए स्टार्स ने डेब्यू किया है।

मोहित सूरी की ‘सैयारा’ लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों के अंदर ही 83 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और 100 करोड़ क्लब के बेहद नजदीक है। इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजन अहान पांडे ने डेब्यू किया है और डेब्यू के साथ ही दर्शकों के बीच छा गए हैं। फिल्म में उनके साथ नजर आईं अनीत पड्डा के अभिनय ने भी सबको इंप्रेस किया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं इस फिल्म से दो और नए आर्टिस्ट ने डेब्यू किया है। हम बात कर रहे हैं ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक से धूम मचाने वाले फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी की।

सैयारा के टाइटल ट्रैक से 2 कलाकारों का डेब्यू
दरअसल, सैयारा के टाइटल ट्रैक के साथ कश्मीर के दो कलाकारों ने अपना डेब्यू किया है और ये कलाकार कोई और नहीं बल्कि फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी हैं। इस गाने के साथ फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इससे पहले फहीम अब्दुल्ला ने अपने गाने ‘इश्क’ से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उनका ये गाना यूट्यूब पर करीब 1 साल पहले रिलीज किया गया था, जिसे 252 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और अब फहीम अब्दुल्ला सैयारा के टाइटल ट्रैक से फैंस के बीच धूम मचा रहे हैं।

सिविल इंजीनियर की नौकरी छोड़ कश्मीर से मुंबई पहुंचे थे अर्सलान निजामी
सैयारा की बात करें तो फिल्म का टाइटल ट्रैक इन दिनों यूट्यूब से लेकर अन्य ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। हाल ही में फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में सैयारा के टाइटल ट्रैक के पीछे की कहानी सुनाई। इसी दौरान अर्सलान निजामी ने खुलासा किया कि वह कश्मीर में सिविल इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें बचपन से ही गाने लिखने और म्यूजिक बनाने का शौक था। इसी शौक के लिए वह सिविल इंजीनियर की नौकरी छोड़कर कश्मीर से मुंबई आ गए। वह सिर्फ 14 दिन के खर्चे का पैसा लेकर मुंबई आए थे। लेकिन, उनका नसीब अच्छा था कि 13वें दिन उनकी मुलाकात तनिष्क बागची से हुई और इस तरह सैयारा की नींव रखी गई।

फहीम अब्दुल्ला की जादूई आवाज का फिर चला जादू
बता दें, सैयारा के टाइटल ट्रैक को फहीम अब्दुल्ला ने आवाज दी है और म्यूजिक अर्सलान निजामी और तनिष्क बागची का है। इस गाने के लिए फहीम अब्दुल्ला की आवाज को चुनने का श्रेय भी तनिष्क बागची को जाता है, जिन्होंने मोहित सूरी को उनके बारे में बताया था। सैयारा की ही तरह इसके टाइटल ट्रैक को भी खूब पसंद किया जा रहा है। मेकर्स की ओर से करीब 1 महीने पहले ये टाइटल ट्रैक जारी किया गया था, जिसे अब तक 76 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भारत में 800 टन के पार पहुंची सोने की खपत, चीन के मुकाबले दोगुनी हुई गोल्ड की डिमांड

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (चीन) के रिसर्च हेड रे जिया ने बताया कि भारत के पड़ोसी देश में सोने की...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img