ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने हॉस्टल में सुसाइड कर लिया। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। छात्रा ने दो प्रोफेसरों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा ने मंडेला गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने दो टीचरों पर संगीन आरोप लगाए हैं। जैसे ही इस घटना की जानकारी अन्य स्टूडेंट्स को मिली तो छात्रों ने इसकी जानकारी हॉस्टल प्रशासन को दी, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हॉस्टल के कमरे में सुसाइड
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने मंडेला गर्ल्स हॉस्टल के 12वें फ्लोर पर अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। छात्रा के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। छात्रा ने सुसाइड नोट में दो प्रोफेसरों और मैनेजमेंट पर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है।
छात्रों ने किया हंगामा
वहीं छात्रा की आत्महत्या के बाद अन्य छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का कहना है उनपर मेंटली प्रेशर डाला जा रहा है। मृतक छात्रा पर फेक साइन करने का आरोप लगाया गया था, जिसके चलते वह काफी परेशान चल रही थी। छात्रों ने पुलिस पर भी लापरवाही करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पुलिस के साथ भी नोक-झोंक देखने को मिली। हालांकि किसी तरह से पुलिस ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत किया।
दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
मामले पर एडीसीपी सुधीर कुमार ने कहा,
“18 जुलाई 2025 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना मिली कि शारदा विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा किया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। उनकी शिकायत के अनुसार, संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। शारदा विश्वविद्यालय प्रशासन को लेकर छात्र आक्रोशित थे। उन्हें शांत करा दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”