Wednesday, July 30, 2025

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुए हमले में बड़ा खुलासा, 5 करोड़ का विवाद, पोस्ट से मचा हड़कंप

Must Read

राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में ली गई है। पोस्ट में धमकी दी गई है कि हर महीने राहुल के एक-एक करीबी को मारा जाएगा।

हरियाणा के मशहूर सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर हुए हमले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी ली गई है। पोस्ट में सुनील सरधानिया ने कहा कि राहुल ने उससे 5 करोड़ लिए और नहीं लौटाए।

एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ जिसमें सुनील सरधानिया नामक एक व्यक्ति ने हमले की ज़िम्मेदारी ली। पोस्ट में दावा किया गया है कि राहुल फाजिलपुरिया ने 5 करोड़ रुपये लिए थे, जिसे वह लौटा नहीं रहा है। पोस्ट में यह भी धमकी दी गई है कि यदि पैसे वापस नहीं किए गए, तो हर महीने राहुल के एक करीबी को मारा जाएगा। इस पोस्ट में तीन नाम- सुनील सरधानिया, दीपक नांदल और इंद्रजीत यादव लिखे हैं।

5 करोड़ रुपये नहीं चुकाया?
सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, विवाद की जड़ 5 करोड़ रुपये का बकाया है। सुनील सरधानिया ने दावा किया है कि उसके भाई दीपक नांदल ने राहुल फाजिलपुरिया को ‘सेलिब्रिटी बनाने’ के लिए अपनी जान-पहचान और हर संभव स्रोत से कुल 5 करोड़ रुपये लगाए थे। पोस्ट में लिखा है कि फाजिलपुरिया ने पहले काम न चलने का बहाना बनाया और ज़मीन बेचकर पैसे लौटाने की बात कही, लेकिन अब जब उसके गाने हिट हो रहे हैं, तो वह राजनीतिक रुतबे का दिखावा कर रहा है और पिछले 2 साल से न फोन उठा रहा है और न ही किसी को जवाब दे रहा है।

पोस्ट में यह भी कहा गया है कि यह ‘आखिरी चेतावनी’ है और यदि पैसे वापस नहीं किए गए, तो राहुल फाजिलपुरिया की कितनी भी सिक्योरिटी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। धमकी में यह भी कहा गया है कि उनके पास राहुल के 10 जानकारों और रिश्तेदारों की डिटेल है और एक महीने में पैसे वापस न करने पर हर महीने एक को मरवाने की बात कही गई है।

हरियाणा पुलिस के मुताबिक, सुनील रोहतक का रहने वाला है और आपराधिक बैकग्राउंड रखता है। वह 2024 में फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था। राहुल और सुनील पहले अच्छे दोस्त माने जाते थे। हमले में पकड़े गए विशाल ने भी सुनील का नाम लिया है।

दूसरा नाम दीपक नांदल का है, जो म्यूजिक प्रोड्यूसर और फाजिलपुरिया का करीबी रहा है। दीपक भी एक मामले में नाम सामने आने के बाद विदेश चला गया था और विवादों से जुड़ा रहा है। उसने राहुल यादव और बादशाह के साथ मिलकर ‘हरियाणा रोडवेज’ और ‘कर गई चुल’ जैसे हिट गाने बनाए हैं।

तीसरा नाम इंद्रजीत यादव है, जो हाल ही में एक मर्डर केस में आरोपी बना था। पुलिस जांच कर रही है कि ये सब वाकई 5 करोड़ के विवाद का नतीजा है या कुछ और। सोशल मीडिया पोस्ट की सच्चाई की भी जांच जारी है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भारत में 800 टन के पार पहुंची सोने की खपत, चीन के मुकाबले दोगुनी हुई गोल्ड की डिमांड

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (चीन) के रिसर्च हेड रे जिया ने बताया कि भारत के पड़ोसी देश में सोने की...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img