Wednesday, July 30, 2025

मशहूर साउथ एक्टर का निधन, पैसों की तंगी बनी मौत की वजह, अस्पताल में ली अंतिम सांस

Must Read

तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कई महीनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें ‘गब्बर सिंह‘ और ‘डीजे टिल्लू’ के लिए जाना जाता था।

अपने अनोखे तेलंगाना लहजे और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर एक्टर फिश वेंकट का 18 जुलाई, 2025 को निधन हो गया, जिनका असली नाम वेंकट राज था। एक्टर का कई महीनों से किडनी का इलाज चल रहा था। उनका डायलिसिस चल रहा था और हाल ही में उनके शरीर के कमजोर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वेंकट को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी, जिसके लिए उन्हें पवन कल्याण और विश्वक सेन से आर्थिक मदद मिली। हालांकि, मैचिंग डोनर नहीं मिल पाया और किडनी फेल होने के कारण उनका निधन हो गया। वह ‘गब्बर सिंह’ और ‘डीजे टिल्लू’ में अपने अभिनय के लिए जाने जाते थे। फिश वेंकट अपने कॉमेडी रोल के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर थे।

आर्थिक तंगी की वजह से एक्टर की हुई मौत
हैदराबाद के एक अस्पताल में किडनी फेल होने के कारण फिश वेंकट का निधन हो गया। डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। लेकिन, आर्थिक तंगी की वजह से एक्टर का परिवार उनका मेडिकल ट्रीटमेंट का खर्च नहीं उठा सका। वेंकट की हालत लगातार बिगड़ती रही और आखिरकार वह जिंदगी से जंग हार गए। गुल्टे की एक रिपोर्ट के अनुसार, वेंकट किडनी और लिवर की गंभीर की समस्या से जूझ रहे थे और पिछले कुछ हफ्तों में उनकी सेहत तेजी से बिगड़ती गई। जैसे-जैसे मामला गंभीर होता गया, परिवार उचित चिकित्सा देखभाल के लिए आर्थिक मदद की तलाश में था। उनकी बेटी श्रावंथी ने अपील की और कहा कि वे उनके जीवन के लिए जरूरी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की तलाश में हैं।

विलेन और कॉमेडियन बन किया राज
दो दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर में, वे अपनी हास्य और सहायक भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे और अक्सर तेलंगाना भाषा वाली फिल्मों में नजर आते थे। 1971 में आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में जन्मे फिश वेंकट ने साल 2000 की फिल्म ‘सम्मक्का सारक्का’ से अपने एक्टिंग की शुरुआत की। उन्होंने स्क्रीन पर ज्यादातर निगेटिव भूमिकाएं निभाईं और फिर बाद में कुछ फिल्मों में कॉमेडियन बन दर्शकों को खूब हंसाया। ‘गब्बर सिंह’, ‘अधूर’, ‘डीजे टिल्लू’ जैसी शानदार फिल्मों से उन्होंने लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भारत में 800 टन के पार पहुंची सोने की खपत, चीन के मुकाबले दोगुनी हुई गोल्ड की डिमांड

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (चीन) के रिसर्च हेड रे जिया ने बताया कि भारत के पड़ोसी देश में सोने की...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img