उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना ज्योति नगर इलाके में 19 वर्षीय युवती नेहा की दर्दनाक हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो नेहा का कथित प्रेमी बताया जा रहा है।
💔 प्यार बना मौत की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि नेहा और आरोपी के बीच बीते कुछ समय से रिश्तों में तनाव चल रहा था। आरोपी को शक था कि नेहा अब उससे दूरी बना रही है और किसी और से बात कर रही है। इसी शक ने एक प्रेमी को हत्यारा बना दिया।
🔍 ऐसे पहुंची पुलिस आरोपी तक
घटना वाले दिन नेहा का शव सुनसान इलाके में पड़ा मिला था। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आसपास के CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) खंगाले। इसी दौरान नेहा के आखिरी कॉल्स ने आरोपी की पहचान में अहम भूमिका निभाई।
जांच के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को छत्तीसगढ़ के रायपुर से धर दबोचा, जहां वह फरार होकर छिपा बैठा था।
🧾 आरोपी से पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि क्या उसने अकेले वारदात को अंजाम दिया या इसमें और कोई शामिल था। नेहा के परिवार में मातम पसरा है और वे बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
👮 क्या बोले पुलिस अधिकारी?
ज्योति नगर थाना प्रभारी ने बताया कि, “घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन तकनीकी सर्विलांस और ठोस सुरागों के आधार पर हमने उसे ट्रेस कर लिया। आगे की जांच जारी है।”