दिल्ली के बाहरी इलाके की एक फैक्ट्री में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें कई मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि जब दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं, तो अंदर का मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया। फैक्ट्री के अंदर चारों ओर जली हुई लाशें बिखरी पड़ी थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग रात करीब 2 बजे लगी और तेजी से पूरे परिसर में फैल गई। अंदर फंसे मजदूरों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। कुछ लोग खिड़कियों से कूदने की कोशिश करते देखे गए, लेकिन कई जिंदा जल गए।
दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अभी तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी पहचान मुश्किल हो रही है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में आग से सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे, जिससे यह भीषण त्रासदी हुई।