पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। विजिलेंस ब्यूरो ने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान मजीठिया को नजरबंद कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई कथित अवैध संपत्ति और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में की गई है। अधिकारियों ने मजीठिया के मोहाली, अमृतसर और अन्य ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले हैं। विजिलेंस की यह रेड सुबह तड़के शुरू हुई और देर तक चलती रही।
सरकार की इस कार्रवाई को राजनीतिक गलियारों में भी काफी अहम माना जा रहा है, खासकर तब जब विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा है कि वह केवल जुबानी जंग लड़ रही है।