Tuesday, July 1, 2025

UP: कुएं में गिरा मोबाइल, निकालने गए तीन युवकों की हुई मौत; सामने आई ये वजह

Must Read

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कुएं में गिरे मोबाइल को निकालने गए तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक-एक करके कुएं में गए, लेकिन तीनों में से कोई बाहर नहीं निकल पाया। इस घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद दमकल विभाग को बुलाया गया, जिसने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अंदर जाकर तीनों के शवों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि कुएं में मीथेन गैस के रिसाव की वजह से तीनों की मौत हो गई।

एक-एक करके कुएं में कूदे तीनों युवक

दरअसल, पूरा मामला जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां नगला पोपी में दोपहर एक बजे के करीब तीन युवक कुएं के किनारे बैठे हुए थे। तीनों की पहचान ध्रुव (25), उसका चचेरा भाई अजय (28) और दोस्त चंद्रवीर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ध्रुव का मोबाइल अचानक कुएं में गिर गया। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विशु राजा ने बताया कि ध्रुव मोबाइल निकालने के लिए कुएं में कूद गया, लेकिन जब वह आधे घंटे तक वापस नहीं आया तो अजय भी उसकी मदद के लिए कुएं में कूद गया। उन्होंने बताया कि जब दोनों वापस नहीं आए तो चंद्रवीर भी कुएं में उतर गया। उन्होंने बताया कि तीनों के बाहर नहीं आने पर मौके पर एकत्रित लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी।

दमकल विभाग ने निकाला बाहर

अपर जिला अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मौके पर क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद को भेजा। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ नीचे उतारा गया। उन्होंने बताया कि 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कुआं इसी परिवार की पुश्तैनी जगह पर स्थित है और तीनों युवकों की मौत संभवतः कुएं में मीथेन गैस के कारण हुई है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

कोलकाता केस में सनसनीखेज खुलासा: “पैनिक अटैक आया तो इनहेलर दिया, फिर भी दुष्कर्म करता रहा मनोजीत” — पीड़िता का बयान

कोलकाता।पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img