टीकमगढ़, मध्यप्रदेश।
लिधौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लिधौरा निवासी जगदीश रैकवार की पत्नी जयमाला रैकवार (उम्र 28 वर्ष) और उनके दोनों बच्चे 10 नवंबर 2024 से लापता हैं। जगदीश ने मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ से न्याय की गुहार लगाई है।
जगदीश ने बताया कि उनकी पत्नी दीपावली के कुछ दिन बाद अपने पिता पप्पू रैकवार के साथ मायके मौहनगढ़ गई थीं। साथ में दोनों बेटे भी थे। मायके पक्ष का कहना है कि 8 दिन बाद उन्होंने जयमाला को बस में बैठाकर ससुराल भेज दिया, लेकिन वह घर कभी नहीं पहुंची।
शादी को आठ साल हो चुके हैं और पति-पत्नी के बीच कोई घरेलू विवाद नहीं रहा। जयमाला मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, पायल, कड़ा समेत सभी कीमती जेवर और दोनों बच्चों को साथ लेकर गई थीं।
जब 18 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक को और फिर 29 अप्रैल 2025 को टेलर से शिकायत की गई, तो अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शिकायत के बाद जब जयमाला के मोबाइल नंबर 7974266624 की कॉल डिटेल निकाली गई तो यह खुलासा हुआ कि जयमाला की बातचीत उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी युवक श्यामवीर (पिता संतोष) से होती थी। हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
जगदीश को आशंका है कि उनकी पत्नी और बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति जयमाला रैकवार और उनके बच्चों के संबंध में सही सूचना देता है, तो उसे ₹20,000 का नकद इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर महिला और बच्चों को सुरक्षित बरामद किया जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो।
📞 संपर्क सूत्र (सूचना देने के लिए): जगदीश रैकवार मोबाइल: +91 79878 62637
ग्राम लिधौरा, थाना लिधौरा, जिला टीकमगढ़ (म.प्र.)