Saturday, July 5, 2025

पटना के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

Must Read

पटना, —
राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात में शहर के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई जब खेमका अपनी कार से घर लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनकी कार को ओवरटेक किया और फिर करीब से ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगने से खेमका की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इलाके की नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी है। व्यवसायिक दुश्मनी को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अभी सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

सिर में सटाकर गोली मारी

गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर के समीप उतर रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सिर में सटाकर गोली मार दी। वे रामगुलाम चौक के समीप कटारका निवास के चौथे तल्ले पर रहते थे। उनका पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस है।

घटना के बाद स्वजन गुस्से में हैं। आरोप लगाया जा रहा कि घटना के काफी देर बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। वर्ष 2018 में इनके बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस बयान:
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि

“यह एक सुनियोजित हमला प्रतीत हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्दी ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।”

स्थानीय प्रतिक्रिया:
उद्योग जगत में खेमका की साख काफी अच्छी थी। उनकी हत्या से व्यापारिक समुदाय में आक्रोश है। लोग इसे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल के रूप में देख रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

अमरनाथ यात्रा में हादसा: रामबन में बसों की टक्कर, 36 श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती

पीटीआई, रामबन।Jammu Kashmir Accident:  जम्मू के रामबन में शनिवार को पांच बसों की टक्कर में कम से कम 36 अमरनाथ...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img