Sunday, January 25, 2026

‘3 इडियट्स’ का मिलीमीटर हो गया है हैंडसम हंक, 14 साल पहले फिल्म देखकर इस कदर दीवानी हुई टर्किश हसीना, कर ली शादी

Must Read

‘3 इडियट्स’ में कपड़े प्रेस करने वाला मिलीमीटर तो आपको याद ही होगा। आमिर खान का ये को-स्टार 14 साल बाद हैंडसम हंक बन गया है और अब इसकी एक टर्किश हसीना से शादी भी हो चुकी है। जानें लव स्टोरी के बारे में।

क्या आपको आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ का वो चुलबुला और होशियार लड़का ‘मिलीमीटर’ याद है, जो कपड़े प्रेस किया करता था? इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस में रैंचो और उसके दोस्तों की मदद करने वाला वही छोटा सा किरदार, जिसने कम वक्त में हर दर्शक के दिल में अपनी छाप छोड़ दी थी। उस किरदार को निभाने वाले अभिनेता राहुल कुमार आज बड़े हो चुके हैं और दिलचस्प बात यह है कि अब वह सिर्फ स्क्रीन पर नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी एक खूबसूरत कहानी का हिस्सा हैं। राहुल देखने में हैंडसम हंक हैं और उनकी प्रेम कहानी बिल्कुल फिल्मी है। चलिए आज आपको उनके बारे में बताते हैं।

कौन हैं राहुल कुमार की पत्नी?
राहुल की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे अपनी पत्नी केजिबान दोगान के साथ नजर आए। नई दिल्ली में एक पोर्ट्रेट फोटोग्राफर ने उन्हें देखा और सहज रूप से पूछा कि क्या वह उनका पोर्ट्रेट ले सकती हैं। राहुल और केजिबान ने मुस्कुराते हुए हामी भर दी। कैमरे के सामने आते ही राहुल का वही प्यारा सा सादापन और शालीनता झलक उठी, जिसने कभी उन्हें मिलीमीटर के रूप में सबका पसंदीदा बनाया था।

कैसे शुरू हुई प्रेम की दास्तां
फोटोग्राफर ने जैसे ही उनका नाम पूछा राहुल ने हंसते हुए कहा, ‘मैं राहुल हूं और ये मेरी पत्नी केजिबान हैं। ये तुर्की से हैं।’ यह सुनकर फोटोग्राफर चौंक गई और मजाकिया लहजे में पूछी, ‘ओह, तो शादी हो चुकी है?’ केजिबान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘हां, हमारी शादी 4 मई को हुई थी।’ दोनों के बीच की सहजता और प्यार देखकर कोई भी मुस्कुरा उठे। जब फोटोग्राफर ने जिज्ञासावश पूछा कि उनकी मुलाकात कैसे हुई तो केजिबान ने बड़ी सादगी से जवाब दिया, ‘मैंने ‘3 इडियट्स’ देखी थी, जिसमें ये थे मिलीमीटर! फिल्म देखने के बाद मैंने इन्हें मैसेज किया और फिर हमारी बातें शुरू हुईं। यह करीब 14 साल पहले की बात है।’ सोचिए एक फिल्म जिसने करोड़ों दर्शकों को हंसाया और रुलाया, वही फिल्म किसी और के जीवन में सच्चे प्यार की शुरुआत बन गई।

राहुल की फोटोग्राफर से बातचीत
फोटोग्राफी के दौरान राहुल ने फोटोग्राफर से मजाक में पूछा, ‘मेरे माथे पर लगा टीका ठीक लग रहा है न?’ इस पर फोटोग्राफर बोला, ‘आप बिल्कुल परफेक्ट लग रहे हैं।’ राहुल ने सफेद शर्ट और बेज पैंट पहन रखी थी, जबकि केजिबान लाल सूट में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, एकदम ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ वाले अंदाज में। फोटोशूट खत्म होने के बाद फोटोग्राफर ने राहुल से कहा कि उन्होंने ‘3 इडियट्स’ कई बार देखी है और उन्हें फिल्म में उनका काम बेहद पसंद आया था। राहुल ने विनम्रता से मुस्कुराते हुए उनका धन्यवाद किया और मजाक में कहा, ‘अब हम इंस्टाग्राम पर दोस्त हो गए, अब वहीं बातें करेंगे।’

लोगों का रिएक्शन
वीडियो के अंत में फोटोग्राफर ने उनकी खूबसूरत तस्वीरें ‘सैयारा’ फिल्म के गाने ‘तुम हो तो’ पर एडिट कर शेयर कीं और बस इंटरनेट फिर से “मिलीमीटर” के जादू में खो गया। वीडियो वायरल होते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, ‘मिलीमीटर अब किलोमीटर बन गया है!’, तो किसी ने तारीफ की, ‘आप दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं।’ एक यूजर ने तो लिखा, ‘राहुल पहले भी क्यूट था, अब तो हैंडसम लग रहा है और उनकी पत्नी तो बिलकुल परी है।’ आज राहुल न सिर्फ एक अभिनेता हैं, बल्कि एक गायक और संगीतकार भी हैं। वे ‘बंदिश बैंडिट्स’, ‘कैंपस बीट्स’ और ‘संदीप और पिंकी फरार’ जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुधरना होगा या…’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी सख्त चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने समीक्षा बैठक में साफ कर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img