फरीदाबाद में किराए पर गाड़ी चलाने का मामला धमकी तक पहुंच गया।
कन्नौज (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अंशुल कुमार ने आरोप लगाया है कि फरीदाबाद के सेक्टर-28 निवासी बालमुकुंद ने उसे मेहनताने की जगह जान से मारने की धमकी दी।
अंशुल ने बताया कि वह बालमुकुंद की गाड़ी पिछले तीन महीने से चला रहे थे। तय हुआ था कि हर महीने ₹24 हजार दिए जाएंगे, लेकिन अब तक एक भी भुगतान नहीं हुआ।
जब अंशुल ने मेहनत का पैसा मांगा, तो बालमुकुंद ने तमंचा दिखाकर डराने की कोशिश की।
बैंक रिकॉर्ड में दर्ज वही गाड़ी
जानकारी के मुताबिक़ गाड़ी इंडसइंड बैंक लिमिटेड से फाइनेंस पर थी।
वाहन का विवरण —
मॉडल: SML सर्ताज 1487 (भूरा रंग)
नंबर: DL 1 LAG 9676
मालिक: बालमुकुंद, सेक्टर-23, फरीदाबाद
अंशुल बोले — “मेहनत का हक मांगा तो धमकी मिली”
“तीन महीने गाड़ी चलाई, एक पैसा नहीं मिला। जब हक मांगा तो जान से मारने की धमकी दी गई। अब पुलिस में शिकायत करूंगा।”
— अंशुल कुमार, पीड़ित चालक
पुलिस बोले — शिकायत पर होगी जांच
फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि जैसे ही लिखित शिकायत मिलेगी, मामले की जांच की जाएगी।
“तीन महीने की मेहनत, एक भी पैसा नहीं — अब धमकी और विवाद।”


