फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 18 जून 2025 — उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना एक मुस्लिम युवक को भारी पड़ गया। युवक के खिलाफ हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर श्रीराम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट और धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि, “आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा जो समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा।”