Tuesday, January 27, 2026

रीवा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे लोगों को कुचला, एक ही परिवार के 3 की मौत, कुल 4 की गई जान, 3 घायल

Must Read

सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाइवे में जाम लगा दिया। पुलिस की टीम और स्थानी प्रशासन के आने के बाद आक्रोशित ग्रामीण हाइवे से हटने को तैयार हुए। पुलिस की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित हाइवे में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को पहले उड़ाया फिर उन्हें कुचलते हुए एक बिजली के खम्भे से जा टकराई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो में सवार ड्राइवर सहित एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया। इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, इनमें से 3 एक ही परिवार के लोग थे। सड़क हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए।

ग्रामीणों ने जाम किया हाइवे
वहीं, सड़क पर पड़े शवों को देखकर ग्रामीण आक्रोषित हो गए, जिसके बाद उन्होंने हाइवे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही गढ़ थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ को शांत कराया गया।

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज की तरफ जा रही थी कार
सड़क हादसे की यह दिल दहला देने वाली दुर्घटना रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ कोठार गांव की हैं। जहां शाम तकरीबन 6 बजे एक स्कार्पियो कार छत्तीसगढ़ से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। बताया गया की तेज रफ्तार स्कार्पियो जैसे ही गांव के समीप हाइवे में पहुंची उसी दौरान गांव का एक व्यक्ति पानी भरकर साईकिल से सड़क पार करने लगा। कार चालक की नजर अचानक साईकिल वाले व्यक्ति पर पड़ी लेकिन तब तक उसने अपना नियंत्रण खो दिया।

कार ने पहले साइकिल सवार व्यक्ति को उड़ाया
कार ने पहले सड़क पार कर रहे साईकिल सवार व्यक्ति को उड़ाया। इसके बाद उसे कुचलते हुए सड़क किनारे खड़ी बाईक में सवार 3 अन्य लोगों को कुचला, फिर आगे जाकर कार खेत में लगे एक बिजली के खम्भे से जा टकराई।

सभी मृतकों की हुई पहचान
इस भीषण सड़क हादसे में राम नरेश साकेत, रंजना साकेत, 12 वर्षीय मासूम रूचि साकेत जो की एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहें हैं और कमलेश सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि स्कार्पियो कार की टक्कर से 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

तुंरत घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम
घटना से आक्रोषित हुए ग्रामीणों ने हाइवे में जाम लगा दिया। वहीं, सूचना मिलते पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। कई घंटे तक रीवा प्रयागराज हाइवे जाम रहा। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया।

जानिए हादसे को लेकर क्या बोलीं कलेक्टर प्रतिभा पाल?
मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ ले जाया गया, जबकि हादसे में घायल 3 अन्य लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया। सूचना पाकर कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी शैलेन्द्र सिंह संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि मृतकों के परिजनों को रेडक्रॉस से 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुधरना होगा या…’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी सख्त चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने समीक्षा बैठक में साफ कर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img