Wednesday, July 30, 2025

संगीता बिजलानी के फार्म हाउस से हुई चोरी, तोड़फोड़ करने के बाद चोर कीमती सामान लेकर हुए फरार

Must Read

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल संगीता बिजलानी के पुणे स्थित फार्म हाउस को लेकर चोरी की खबर सामने आई है। चोर घर में तोड़फोड़ करने के बाद कीमती सामान लेकर वहां से फरार हो गए।

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा संगीता बिजलानी के पुणे स्थित फार्म हाउस पर चोरों ने तोड़फोड़ की और उनके घर से कई कीमती सामान भी चोरी किए। एक्ट्रेस कई दिनों से फार्म हाउस नहीं गई थीं और जब वहां पहुंची तो अपने घर का हाल देख दंग रह गईं। संगीता ने लोनावाला ग्रामीण पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। लोनावला के करीबी पवन मावल इलाके में संगीता का फार्म हाउस है जहां किसी ने परसो रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जब यह वारदात घाटी तब इस मौके पर संगीता या उनके नौकर कोई भी मौजूद नहीं थे।

संगीता बिजलानी के फार्म हाउस पर हुई चोरी

पुणे ग्रामीण पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने कहा, ‘फॉर्महाउस के मेन गेट और खिड़की की ग्रिल टूटे हुए थे। एक टीवी सेट गायब था, बिस्तर और रेफ्रिजरेटर सहित कई कीमती घरेलू सामान गायब थे। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए।’ वहीं, संगीता ने पुणे ग्रामीण एसपी संदीप सिंह गिल को बताया कि, ‘मैं अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण फार्म हाउस पर नहीं जा पा रही थीं… लेकिन, आज जब मैं अपने दो हाउसहेल्प के साथ फार्म हाउस गई थी तो वहां मैंने देखा कि मेन गेट टूटा हुआ था। हम अंदर गए तो मेरा कीमती सामान चोरी हो गया था।’

16 साल की उम्र में बनीं मॉडल

हिंदी सिनेमा की फिट और खूबसूरत अदाकारा संगीता बिजलानी ने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। 1980 में मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद संगीता ने बॉलीवुड में कदम रखा और छा गईं, जिसके बाद वह ‘त्रिदेव’, ‘विष्णु देवा’ और ‘युगांधर’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में एक्टिव रही संगीता ने अपने करियर में ‘हथियार’, ‘योद्धा’, ‘इज्जत’ और ‘युगांधर’ सहित कई फिल्मों में काम किया था।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भारत में 800 टन के पार पहुंची सोने की खपत, चीन के मुकाबले दोगुनी हुई गोल्ड की डिमांड

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (चीन) के रिसर्च हेड रे जिया ने बताया कि भारत के पड़ोसी देश में सोने की...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img