उत्तर प्रदेश
हापुड़ जिले में नेशनल हाईवे-334 (NH-334) पर गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक परिवार को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही चार बच्चों और एक महिला की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक साथ उठे चार जनाजे, हर तरफ मची चीत्कार
पोस्टमार्टम के बाद दानिश और उसकी पुत्री सुमायरा, मायरा व भतीजे समर के शव गांव लाए गए। वहीं, माहीम के शव को दानिश के पड़ोसी वकील उर्फ गुल्लू के घर लाया गया। दोनों स्थानों पर शवों के पहुंचते ही मौत का मातम छा गया। कोई पिता तो कोई पुत्र, कोई भाई तो कोई बहन को खोने के गम में लोग बिलख रहा था।
एक ही पल में बुझ गया इकलौता चिराग
वकील उर्फ गुल्लू ने बताया ने माहिम उसका इकलौता पुत्र था। उसकी मौत पर पत्नी शगुफ्ता, पुत्री सुहानी, इंशा व अरीबा का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, सरताज ने बताया माहिम की मौत से उसकी पत्नी शाइन, पुत्री सिमरन, रिमशा, पुत्र अल्तमश व अरसान को गहरा सदमा लगा है।