मुंबई, 30 जून 2025:
बॉलीवुड इंडस्ट्री एक बार फिर शोक में डूब गई है। ‘कांटा लगा’ गाने से घर-घर में मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनके अचानक हुए निधन की खबर ने न केवल फैंस को चौंका दिया, बल्कि इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों को भी झकझोर कर रख दिया है।
इसी बीच अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का एक बयान सामने आया है, जो सुर्खियों में है। मल्लिका ने सोशल मीडिया पर भावुक होते हुए लिखा:
“हम सिर्फ चमक-धमक देखते हैं, लेकिन इस ग्लैमर के पीछे बहुत स्याह अंधेरा छुपा है। शेफाली जैसी टैलेंटेड लड़की का इस तरह जाना – यह सिर्फ एक दुखद घटना नहीं, बल्कि इंडस्ट्री की असलियत को उजागर करता है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा:
“यह सिस्टम कब बदलेगा? कब हम मानसिक स्वास्थ्य, अकेलेपन, प्रेशर और इंडस्ट्री की राजनीति पर खुलकर बात करेंगे? एक और सितारा चला गया… और हम अब भी चुप हैं।”
मल्लिका का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हजारों यूज़र्स इसे शेयर करते हुए बॉलीवुड के ‘डार्क ट्रुथ’ पर खुलकर बात करने की मांग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शेफाली जरीवाला बीते कुछ समय से काफी लो-प्रोफाइल जिंदगी जी रही थीं। हालांकि उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फैंस और फैमिली की ओर से #JusticeForShefali और #RIPKantaLagaGirl जैसे हैशटैग ट्रेंड में आ चुके हैं।