Saturday, July 5, 2025

डबल मर्डर से दहल उठी दिल्ली, मां-बेटे की चाकू से गोदकर हत्या; बेडरूम और बाथरूम में मिली लाश

Must Read

दक्षिणी दिल्ली में लाजपत नगर में देर रात मां-बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। 42 साल की मां की लाश बेडरूम और 14 साल के बेटे की लाश बाथरूम में मिली। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। 

बताया गया कि दरवाजा बाहर से बंद था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

घरेलू सहायक ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार, घरेलू सहायक ने मकान मालकिन और उनके 14 साल के बेटे की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उन्होंने उसे डांटा था। दो जुलाई, बुधवार रात को हत्या करने के बाद सहायक फरार हो गया था, दिल्ली पुलिस ने आज सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया।

खून से सने मिले दोनों के शव

आरोपी मुकेश मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। देर रात मकान मालिक के दफ्तर से लौटने पर दरवाजा नहीं खुला तब पुलिस को सूचना दी गई थी। दरवाजा तोड़ने पर पुलिस को दोनों के शव खून से सने मिले।

इलाके में फैल गई दहशत

बताया गया कि रुचिका का शव बेडरूम में और 14 वर्षीय बेटे हर्ष का शव बाथरूम में मिला। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

सीसीटीवी और कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही, मृतका और उसके परिजनों के फोन रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं ताकि किसी संदिग्ध संपर्क का सुराग मिल सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से खास विवाद नहीं था। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा और डर का माहौल है।

पुलिस आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही हत्यारे की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

अमरनाथ यात्रा में हादसा: रामबन में बसों की टक्कर, 36 श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती

पीटीआई, रामबन।Jammu Kashmir Accident:  जम्मू के रामबन में शनिवार को पांच बसों की टक्कर में कम से कम 36 अमरनाथ...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img