Home World माली में तीन भारतीयों का अपहरण, भारत ने जताई गहरी चिंता –...

माली में तीन भारतीयों का अपहरण, भारत ने जताई गहरी चिंता – जल्द रिहाई की मांग

0
6

नई दिल्ली।
अफ्रीकी देश माली से तीन भारतीय नागरिकों के अगवा किए जाने की खबर सामने आई है। इन भारतीयों को माली के अशांत उत्तरी इलाके से कथित रूप से एक आतंकी संगठन द्वारा बंधक बनाए जाने की आशंका है।

भारत सरकार ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और माली सरकार से आग्रह किया है कि वह बंधकों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए।

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि सरकार इस गंभीर स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और माली में भारतीय दूतावास स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अगवा किए गए भारतीय एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे और उन्हें लक्षित कर उठाया गया।

भारत ने जताई कड़ी नाराजगी
घटना की जानकारी मिलते ही भारत सरकार हरकत में आ गई है। विदेश मंत्रालय ने माली सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए भारतीयों की सुरक्षित और जल्द रिहाई सुनिश्चित करने की बात कही है। साथ ही भारत ने चेतावनी दी है कि अगर बंधकों को तुरंत रिहा नहीं किया गया तो इसकी गंभीर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया हो सकती है।

सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय
भारतीय खुफिया एजेंसियां इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, माली में भारतीय दूतावास भी लगातार स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों के संपर्क में है।

आतंकी गतिविधियों का गढ़ बनता माली
गौरतलब है कि माली पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी हमलों और अपहरण की घटनाओं का केंद्र बन गया है। खासकर अल-कायदा से जुड़े गुटों ने विदेशी नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

भारतीय नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता
भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि देशवासियों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस संकट से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here