Home National बाबा बर्फानी के दर्शन आज से शुरू, बम-बम भोले के जयकारों से...

बाबा बर्फानी के दर्शन आज से शुरू, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा जम्मू-कश्मीर

0
4

जम्मू-कश्मीर।
हर-हर महादेव! बम-बम भोले!!
आज से आस्था, श्रद्धा और भक्ति का महापर्व अमरनाथ यात्रा शुरू हो गया है। पवित्र हिमलिंग के दर्शन के लिए बाबा बर्फानी के भक्तों का सैलाब पहलगाम और बालटाल से गुफा की ओर बढ़ चला है। पूरा इलाका जय भोलेनाथ के नारों से गूंज रहा है।

श्रद्धालुओं में गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सिर पर कांवर, आंखों में श्रद्धा और होठों पर “बम-बम भोले” के उद्घोष लिए हजारों यात्री बाबा के दर्शन को निकल पड़े हैं। अमरनाथ यात्रा का यह पहला जत्था प्रशासन की देखरेख में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना हुआ।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ गुफा की ओर पहला जत्था रवाना हुआ। इस बार यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं – चिकित्सा सुविधा, ठहरने की व्यवस्था और ट्रैकिंग रूट पर जरूरी सेवाएं पहले से सक्रिय कर दी गई हैं।

बर्फानी बाबा की 3,880 मीटर ऊंची गुफा तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु दोनों पारंपरिक मार्गों से यात्रा कर रहे हैं – 48 किलोमीटर लंबा पहलगाम रूट और 14 किलोमीटर छोटा लेकिन चुनौतीपूर्ण बालटाल रूट।

दर्शन कब तक?

यह पवित्र यात्रा 29 अगस्त तक चलेगी। हर साल श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) के दिन बाबा बर्फानी के दर्शन का अंतिम दिन होता है।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल पंजीकरण के बाद ही यात्रा करें और मौसम की जानकारी लेकर ही ट्रैक पर निकलें। सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन से निगरानी, CCTVs और माउंटेन रेस्क्यू टीम्स को तैनात किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here