Thursday, January 29, 2026

सलमान खान ने बेच दिया बांद्रा वाला अपार्टमेंट, जानें कितने करोड़ रुपये में हुई डील

Must Read

स्क्वायर यार्ड्स द्वारा समीक्षा किए गए IGR के प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, सलमान खान द्वारा बेचा गया अपार्टमेंट शिवस्थान हाइट्स में स्थित है।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने मुंबई में अपनी एक प्रॉपर्टी को बेच दिया है। सलमान की ये प्रॉपर्टी मुंबई के बांद्रा वेस्ट में थी। सलमान के इस अपार्टमेंट की बिक्री का रजिस्ट्रेशन इसी महीने हुआ है। बताते चलें कि मुंबई का बांद्रा वेस्ट शहर के सबसे पॉश और महंगे रियल एस्टेट मार्केट में से एक है, जहां प्रीमियम हाउसिंग और कमर्शियल प्रॉपर्टी उपलब्ध हैं।स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, सलमान खान ने ये अपार्टमेंट 5.35 करोड़ रुपये में बेचा है। ये जानकारी स्क्वायर यार्ड्स द्वारा इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर समीक्षा किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से मिली है।

स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन के लिए भुगतान की गई इतनी फीस

स्क्वायर यार्ड्स द्वारा समीक्षा किए गए IGR के प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, सलमान खान द्वारा बेचा गया अपार्टमेंट शिवस्थान हाइट्स में स्थित है। इसका बिल्ट-अप एरिया 122.45 वर्ग मीटर (लगभग 1318 वर्ग फुट) है। इस डील में तीन कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं। इस ट्रांजैक्शन में 32.01 लाख रुपये की स्टाम्प फीस और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस शामिल है।

बीकेसी और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक है बांद्रा वेस्ट

बांद्रा के जिस एरिया में सलमान खान का ये अपार्टमेंट था, वहां अपस्केल अपार्टमेंट, हेरिटेज बंगले और बुटीक कमर्शियल डेवलपमेंट का मिश्रण है, जो यूजर्स और इंवेस्टर्स दोनों को आकर्षित करता है। ये इलाका वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, बांद्रा रेलवे स्टेशन और आगामी मेट्रो लाइनों के जरिए अच्छी तरह से कनेक्ट है। इतना ही नहीं, ये एरिया बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC), लोअर परेल और छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों के करीब है।

एप्पल और टेस्ला ने बीकेसी में खोले अपने पहले स्टोर

बताते चलें कि बांद्रा वेस्ट के नजदीक स्थित बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में कई कमर्शियल बिल्डिंग्स हैं, जिनमें वर्ल्ड क्लास ऑफिस और स्टोर हैं। एप्पल ने भारत में अपना स्टोर बीकेसी में ही खोला था। इतना ही नहीं, दिग्गज अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने 15 जुलाई को बीकेसी में ही अपना पहला भारतीय शोरूम खोला है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुधरना होगा या…’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी सख्त चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने समीक्षा बैठक में साफ कर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img